सामान्य वर्ष में 17 नवम्बर वर्ष का 321वा दिन होता है जबकि लिप वर्ष में यह 322 वा दिन होता है इस साल में अभी 44 दिन और शेष बचे है आइये जाने 17 नवम्बर कि कुछ घटनाये और इतिहास
जन्म दिवस ( 17 नवम्बर )
- आज ही के दिन ही प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिग्य श्रीमती सरोजनी नायडू कि पुत्री पद्मजा नायडू का जन्म सन 1900 में हुआ था इन्होने अपना पूरा जीवन भारत के हितों के लिए समर्पित कर दिया था .
पूण्यतिथि ( 17 नवम्बर )
- भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाला लाजपतराय का आज के दिन ही सन 1928 में निधन हुआ था
- शिवसेना के संस्थापक और प्रसिद्ध भारतीय राजनेता का बाल ठाकरे का निधन 17 नवम्बर 2012 को हुआ था .
- भारतीय सेन्य अधिकारी और असम , जम्मू-कश्मीर , अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके श्रीनिवास कुमार सिन्हा का निधन 17 नवम्बर 2016 को हुआ था .
17 नवम्बर के महत्वपूर्ण दिवस और उत्सव
- राष्ट्रीय पुस्तक दिवस
- नवजात शिशु दिवस
- विश्व छात्र दिवस ( international day of student )
- विश्व मिर्गी दिवस
17 नवम्बर कि मुख्य घटनाएँ
- 2013 - रूस के कजान नामक हवाईअड्डे पर तातरस्तान एयरलाइन्स के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 50 लोगो कि मृत्यु हो गयी थी .
- 2012 - मिश्र देश के मेंनफोल्ट नामक क्षेत्र के पास एक रेल दुर्घटना हुई थी इसमें लगभग 50 स्कूली छात्र मारे गए थे .
- 2009 - इस दिन टी एस ठाकुर को भारतीय उच्चतम न्यायालय का न्यायधीश नियुक्त किया गया था
- 2008 - चंद्रयान - 1 के सफल हो जाने के बाद भारतीय केंद्र सरकार ने चंद्रयान -2 कि मंजूरी दी थी .
- 2007 - ओस्कर विजेता पिटर जीनर का निधन हुआ था . जाफना प्राय द्वीप में श्रीलंकन सेना के साथ एक मुठभेड़ में 11 लिबरेशन टाइगर मारे गये थे .
- 2006 - अमेरिका सीनेट ने 17 नवम्बर 2006 को ही भारत-अमेरिका परमाणु संधि को मंजूरी दी थी .
- 2005 - श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था . इटली देश कि संसद ने व्यापक सविधान संशोधनों को मंजूरी दी थी .
- 2004 - इस दिन रामेश्वर ठाकुर को उड़ीसा का राज्यपाल न्युक्त किया गया था .
- 1999 - यूनेस्को ने 17 नवम्बर को अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कि स्वीकृति दी थी . 21 फ़रवरी को इस दिवस के रूप में मनाया जाता है .
- 1995 - ओसाका में एशिया प्रशांत आर्थिक संघ ( APEC ) का सातवाँ शिखर सम्मलेन शुरू हुआ था .
- 1993 - अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार ( NAFTA ) समझोते को मंजूरी दी थी .
- 1970 - सोवियत संघ का अन्तरिक्ष यान " लुनाखोद - 1 " चन्द्र्तल पर उतरा था .
- 1970 - झाँसी कि रानी लक्ष्मीबाई का एक महत्वपूर्ण पत्र जो लक्ष्मीबाई ने ईस्ट इंडिया कंपनी के जनरल लार्ड डलहोजी को लिखा था लन्दन में ब्रिटिश लाईब्रेरी के आरकाइव्स को मिला था .
- 1966 - भारत कि रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया था , मिस वर्ल्ड को अपने नाम करने वाली ये पहली एशियाई महिला थी .
- 1932 - तीसरे गोलमेज सम्मलेन कि शुरुआत हुई थी
- 1869 - इंग्लेंड के जेम्स मुरी ने 13 हजार किलोमीटर लम्बी पहली साईकिल रेस जीती थी
- 1831 - इक्वाडोर और वेनेजुअला ग्रेटर कोलम्बिया से अलग हुए थे
- 1525 - मुग़ल शासक बाबर ने भारत को जितने के मकसद के लिए सिंध के रस्ते पांचवीं बार प्रवेश किया था .
- 1278 - इंग्लेंड में 680 यहूदियों को नकली मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था . और 293 को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था .
आपको ये इतिहास कि जानकारी कैसी लगी अपने विचार कमेंट बॉक्स में रखे . इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को ये महत्वपूर्ण जानकारिया मिल सके .
No comments:
Post a Comment