ग्रेगोरी केलेंडर के अनुसार 15 जनवरी वर्ष का 15 वाँ दिन है वर्तमान में चल रहे इस वर्ष में अब 350 ( लीप वर्ष में 351 ) दिन शेष रहे है. 15 जनवरी इतिहास में सबसे लम्बे समय तक लगने वाले सूर्य ग्रहण के लिए जाना जाता है. आइये जानते है और क्या है खाश आज के दिन में -
2009 - फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर को बाफ्टा पुरस्कार की श्रेणियों में स्थान मिला था.
2008 - उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 'गंगा र्क्सप्रेस वे परियोजना' का शिलान्यास किया था.
2008 -सरकारी क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (गेल) के बोर्ड ने महाराष्ट्र के दाभोल से बंगलुरु तक गैस पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी थी.
1988 - भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए थे.
1986 - थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ के एम करियप्पा (सेवानिवृत्त) को फील्ड मार्शल की पदवी दी गई थी.
1965 - भारतीय खाद्य निगम की स्थापना की गई थी.
1949 - के एम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे. तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1934 - बिहार में जबरदस्त भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.
1784 - एशियेटिक सोसायटी आॅफ बंगाल की स्थापना की गई थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबासाहेब भोसले का जन्म सन 1921 को हुआ था.
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म सन 1956 को हुआ था.
अभिनेत्री भानुप्रिया का जन्म सन 1957 को हुआ था.
अभिनेता नील नितिन मुकेश का जन्म सन 1982 को हुआ था.
पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी सैफ़ुद्दीन किचलू का जन्म सन 1888 को हुआ था.
प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर चुनी गोस्वामी का जन्म सन 1938 को हुआ था.
खाशाबा जाधव का जन्म सन 1926 को हुआ था. ये भारत की तरफ से हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जितने वाले पहले खिलाडी थे.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता तपन सिन्हा का निधन सन 2009 को हुआ था.
भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का निधन सन 1998 को हुआ था.
भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का निधन सन 1761 को हुआ था.
2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की गई थी.
2007 - सद्दाम के सौतेले भाई एवं इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख फ़ाँसी पर चढ़ाये गये थे.
2006 - ब्रिटिश हाईकोर्ट ने क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया था.
1999 - 'एनी फ़्रैंक घोषणा पत्र' पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम विश्व नेता संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कोफी अन्नान बने थे.
1999 - पाकिस्तान में सभी नागरिक प्रशासनिक कार्य सेना को हस्तांतरित कर दिए गये थे.
1998 - ढाका में त्रिदेशीय भारत, बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ था.
1992 - बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी थी.
15 जनवरी का भारतीय इतिहास
2010 - तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा था.भारत में यह 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू होकर 3 बजकर पाँच मिनट पर खत्म हुआ। दोपहर 1.15 पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर था. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण था। इसके कारण ऊपरी वातावरण पर तथा पृथ्वी के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छह रॉकेटों का प्रक्षेपण किया था.2009 - फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर को बाफ्टा पुरस्कार की श्रेणियों में स्थान मिला था.
2008 - उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 'गंगा र्क्सप्रेस वे परियोजना' का शिलान्यास किया था.
2008 -सरकारी क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (गेल) के बोर्ड ने महाराष्ट्र के दाभोल से बंगलुरु तक गैस पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी थी.
1988 - भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए थे.
1986 - थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ के एम करियप्पा (सेवानिवृत्त) को फील्ड मार्शल की पदवी दी गई थी.
1965 - भारतीय खाद्य निगम की स्थापना की गई थी.
1949 - के एम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे. तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1934 - बिहार में जबरदस्त भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.
1784 - एशियेटिक सोसायटी आॅफ बंगाल की स्थापना की गई थी.
15 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
अश्विनी कुमार दत्त का जन्म सन 1856 को हुआ था. ये भारत के प्रसिद्ध राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त थे.महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबासाहेब भोसले का जन्म सन 1921 को हुआ था.
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म सन 1956 को हुआ था.
अभिनेत्री भानुप्रिया का जन्म सन 1957 को हुआ था.
अभिनेता नील नितिन मुकेश का जन्म सन 1982 को हुआ था.
पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी सैफ़ुद्दीन किचलू का जन्म सन 1888 को हुआ था.
प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर चुनी गोस्वामी का जन्म सन 1938 को हुआ था.
खाशाबा जाधव का जन्म सन 1926 को हुआ था. ये भारत की तरफ से हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक जितने वाले पहले खिलाडी थे.
15 जनवरी को निधन हुए
भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार होमाई व्यारावाला का निधन सन 2012 को हुआ था.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता तपन सिन्हा का निधन सन 2009 को हुआ था.
भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का निधन सन 1998 को हुआ था.
भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का निधन सन 1761 को हुआ था.
विश्व का इतिहास
2008 - खगोलविदों ने धरती से 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर की आकाश गंगा के जीवन के लिये ज़रूरी तत्त्व खोजने का दावा किया था.2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की गई थी.
2007 - सद्दाम के सौतेले भाई एवं इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख फ़ाँसी पर चढ़ाये गये थे.
2006 - ब्रिटिश हाईकोर्ट ने क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया था.
1999 - 'एनी फ़्रैंक घोषणा पत्र' पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम विश्व नेता संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कोफी अन्नान बने थे.
1999 - पाकिस्तान में सभी नागरिक प्रशासनिक कार्य सेना को हस्तांतरित कर दिए गये थे.
1998 - ढाका में त्रिदेशीय भारत, बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ था.
1992 - बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी थी.
No comments:
Post a Comment